Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल : पंचायत चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर-SP-मनोज कुमार, के साथ खास बातचीत।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला अंतर्गत पंचायत चुनाव में कैसी रहेगी विधि व्यवस्था को लेकर सुपौल पुलिस कप्तान-SP-मनोज कुमार, से खास बातचीत करने की है।
सुपौल जिला अंतर्गत पंचायत चुनाव होने वाला है।
कई प्रखंडों में पर्चा दाखिल होना शुरू भी हो गया।
हलांकि लोकसभा विधानसभा चुनाव के अनुपात पंचायत चुनाव में स्थिति गंभीर बनी रहती है।
क्योंकि एक हीं पंचायत में एक हीं पंचायत के एक हीं पद के लिए कई सारे लोग जीत हांसिल करने के लिए चुनाव लड़ते हैं।
जैसे घोड़े की रेस जीतने की तरह होती है।
इसी पंचायत चुनाव में जिला अंतर्गत चुनाव को लेकर क्या तैयारियां चल रही है।
विधि व्यवस्था कैसी रहेगी इसको लेकर आइए सुनते हैं हमारे साथ पुलिस कप्तान-SP-मनोज कुमार, से खास बातचीत में।
Subscribe to my channel



