फिरोजाबाद हमें आत्मा की शुद्धि के लिये कार्य करना चाहिए-मुनि हेमदत्त सागर
हमें आत्मा की शुद्धि के लिये कार्य करना चाहिए-मुनि हेमदत्त सागर

टूंडला: हमें आत्मा की शुद्धि के लिये कार्य करना चाहिए-मुनि हेमदत्त सागर
टूंडला। पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में मुनि हेमदत्त सागर ने कहा कि जितना भी किसी से बोलो बड़े सोच समझ कर बोलोे, आत्मा की शुद्धि के लिए कार्य करो।
उन्होंने कहा कि मंदिर में अगर श्रृंगार करके आ रहे हो तो तुम सच्चे सम्यक दृष्टि नहीं हो, हाथो की शोभा मेंहदी लगाने से नहीं होती है दान देने से होती है। भक्ति करने से होती है। मंदिर ऐसी जगह है जहां मौन रहकर पूजा व अभिषेक करना चाहिए। मंदिर नदी का रूप होता है जैसे नदी सबकी समान प्यास भुजाती है वैसे ही मंदिर में भगवान और गुरु, आपकी जन्म कला से ऊपर उठकर आपको ज्ञान, तप, अज्ञान का ज्ञान कराती है। इस मौके पर ब्रज क्षेत्र सह प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सचिन जैन, चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र जैन, अनिल जैन राजू, कमलेश जैन, सुमन जैन गुरुजी, सुरेन्द्र जैन भैया, संदीप सरिया, प्रमोद जैन, सुधीर जैन, सुभाष जैन, महेश जैन, विजय जैन, रविन्द्र जैन, दिनेश जैन, अरिहंत, प्रखर, गोपाल, आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट