हरदोई : *घर में अकेली सो रही थी उसी समय महिला से दुष्कर्म का प्रयास,आरोपी गिरफतार*

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
सुरसा थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार मध्यरात्रि घर में सो रही महिला से दबंग हत्यारोपित व्यक्ति ने किया दुष्कर्म का प्रयास।महिला के शोर मचाने पर आरोपित उसको जान से मार डालने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। शुक्रवार को पुलिस ने उसे गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित महिला के पति ने बताया की मंगलवार रात को वह कीर्तन सुनने गांंव किनारे गया था।घर पर उसकी पत्नी और पुत्र मौजूद थे।रात को पुत्र छत पर सो गया और उसकी पत्नी नीचे आंगन में सो रही थी।मध्य रात्रि को पड़ोस नि्वासी हत्यारोपित व्यक्ति उसके घर में घुस गया और सो रही पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास से किया।उसी समय पत्नी जग गई और शोर मचाने लगी।जिसको सुनकर पुत्र और मोहल्ले वाले मौके पर पहुंच गए।जैसा की पीड़ित महिला का कहना है की आरोपित दबंग व्यक्ति ने उसको जान से मार डलाने की धमकी दी ।और फरार हो गया, डरी सहमी महिला अपने पति के साथ पचकोहरा पुलिस सहायता केंद्र पहुंची और पुलिस से घटना की लिखित शिकायत की।पिडिता के पति का आरोप है की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किए बगैर ही तीन दिनों तक बात दबाए रखी।जिसके बाद पीड़ित ने पूरी घटना ग्राम प्रधान को बताई तो पुलिस हरकत में आई और शुक्रवार को आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
Subscribe to my channel

