Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई : *हत्या हरण तीर्थ पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, प्रशासन मजबूर*

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
बेनीगंज /कोथावां (हरदोई)-
पौराणिक हत्याहरण तीर्थ पर दूसरे रविवार को आस पास के साथ गैर जनपदो से आये श्रद्धालु भक्तो ने तीर्थ मे स्नान कर आस्था की डुबकी लगायी।वहीं पर श्रद्धालु भक्तों ने तीर्थ पर मौजूद हनुमान मन्दिर ,श्री राम मन्दिर ,माँ काली मन्दिर , अघपा शिव मन्दिरों मे पूजा अर्चना कर पुरोहितो को दान दक्षिणा दी ।
कोतवाली पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था मे लगी हुई थी ।पैदल श्रद्धालु भक्त तीर्थ स्थल पर जा रहे थे ।
मेले मे दूर दराज से आये श्रद्धालु भक्तों ने तीर्थ स्थल पर पहुचकर बड़े ही उत्सुक नजर आए।भीड़ -भाड़ अधिक न होने से लोगो ने राहत की साँस ली।
वहीं पर श्रद्धा के आगे पुलिस बल मजबूर दिखाई पड़ा।
मेला प्रभारी विजय कुमार सिह ने बताया कि सुरक्षा ब्यवस्था मे पुलिस बल तैनात रहा।
Subscribe to my channel


