बाँदा: शौच क्रिया को खेतों में गया युवक की नहर में डूबने से हुई मौत।

रिपोर्ट-योगेन्द्र प्रताप सिंह
स्थान-बाँदा

बाँदा जिले के बिसंडा थानांतर्गत के गांव अधरोरी निवासी 17 वर्षीय युवक रावेंद्र पुत्र राजू वर्मा की कल सुबह शौचक्रिया को खेतों की ओर जाते वक्त गांव के नजदीक से निकली नहर ने गिरने से मौत हो गई।मृतक युवक जब दोपहर तक अपने घर वापिस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की जिस पर गांव से दूर नहर पुलिया पर उसकी चप्पलों को देखा गया और संदेश होने पर नहर में उतर कर तलाश की गई जिस पर उसका शव नहर के पानी मे नीचे डूबा हुआ मिला।ग्रामीणों व परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची बिसंडा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूंछतांछ करने के पश्चात शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा।मृतक युवक चार बहनों व दो भाइयों में तीसरे नंबर का था।इस वर्ष युवक का इंटर था पिता खेती किसानी का कार्य करता है।वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Subscribe to my channel


