Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा: *सुबह मत्स्यगंधा झील में मिले शव की हुई पहचान*

*सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम*
*मृतक के एक भाई का ससुराल गोबरगढा है, जो मत्स्यगंधा झील के बगल में है*
भाई का ससुराल आया था उसी क्रम में यह घटना हुआ, वैसे पोस्टमार्टम के बाद ही घटना का सही वजह पता चल पायेगा_
* पुलिस लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज गया कार्रवाई में जुट है।
पुलिस अधिकारी मो. अयूब से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लाश का शिनाख्त हो गया है। मृतक का नाम रूपेश कुमार ( उम्र 22 वर्ष) और पिता का नाम नारायण तांती जो श्रीनगर वार्ड नं 11 थाना घैलाढ़ मधेपुरा का निवासी है। सूचना मिलने पर मृतक का दो भाई सहरसा पहुंच गया है। पुलिस अधिकारी की माने तो मृतक के एक भाई नंदन तांती का ससुराल गोबरगढा है जो मत्स्यगंधा झील के बगल में ही है।
Subscribe to my channel



