गढवा : *हरिहरपुर मैदान में फुटबॉल टूर्नामैच का फाइनल मुकाबला खेला गया।*

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट ।

हरिहरपुर मैदान मे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मुकाबला में युवा समाजसेवी सह लोहारगड़ा पंचायत के भाभी मुखिया प्रत्याशी शशि कुमार साह ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबला में हरिहरपुर एवं कैलान के टीमों द्वारा फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें कमेंट्री बॉक्स को संभालते हुए नीरज सिंह उर्फ ब्लू सिंह, रेफरी जजमेंट के काम करते हुए दुर्गाराम ने अपना मुख्य योगदान दिया ।फाइनल मुकाबला खेलने के लिए कमेटी द्वारा 30 मिनट का समय दिया गया जिसमें दोनों टीमों कड़ी मुकाबला करते हुए दोनों टीम बराबरी पर रहा लेकिन किसी टीम द्वारा गोल नहीं होने पर कमेटी द्वारा और 5 मिनट का समय दिया गया जिसमें कैलान टीम ने एक गोल मारकर हरिहरपुर से मैच जीत लिया। विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों को सील एवं ड्रेस देकर सम्मानित किया गया ।
इस टूर्नामेंट को कराने में मुख्य भूमिका लोहरगाड़ा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी शशि कुमार साह, संतोष यादव सुरेंद्र राम ए साई मनोहर मेहता प्रमोद यादव अजीत सिंह, नीरज सिंह उर्फ ब्लू सिंह, दुर्गाराम सहित अनेकों ग्रामीणों का योगदान रहा।
Subscribe to my channel


