सुपौल तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान
रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत बघला नदी समीप सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार में जा रही ट्रक के द्वारा साइकिल सवार युवक की जान लेने की है।
मृतक युवक के परिजनों ने बताया की साइकिल पर सवार होकर दो युवक त्रिवेणीगंज बाजार से बभनगामा पंचायत स्थित बघला नदी की और जा रहा था।
अचानक सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने अनियंत्रित होकर साइकिल सवार दोनों युवक को जोरदार ठोकर मार दी।
जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई।
वहीं दूसरा युवक घायल हो गया।
सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
वहीं घटनास्थल से पुलिस ने मृत युवक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर भेज दिया।
मृत युवक का नाम अजय कुमार, उम्र करीब -18-वर्ष जो गौनाहा पंचायत के वार्ड नं0-06-का रहनेवाला बताया जा रहा है।
मृतक युवक अपने चाचा दयानंद मेहता, के यहाँ त्रिवेणीगंज बाजार के डपरखा पंचायत के वार्ड नं0-02-में रहकर पढ़ाई करता था।
मृतक युवक अजय कुमार, और अमित कुमार, दोनों साइकिल पर सवार होकर बघला नदी समीप अपने दोस्त के यहॉं किताब लेने जा रहा था।
की अचानक तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने युवक अजय कुमार,को मौत की नींद सुला दिया।
वहीं दूसरा युवक अमित कुमार, को अस्पताल पहुंचा दिया।
मृतक के चाचा दयानंद मेहता,बाजार में कुशवाहा खाद बीज भंडार दुकान चलाता है।
वहीं ठोकर मारी ट्रक को पुलिस ने पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया।
आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी।
बाईट:-मृतक के परिजन।