Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद : *माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय एवं विद्यार्थियों की समुचित व्यवस्था के लिए लगानी पड़ी गुहार*
टूंडला क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूद्र मुस्तकिल विकासखंड टूंडला में अभी तक बाउंड्री वाल नहीं है जिससे तारों में आए दिन अराजक तत्व द्वारा पानी की नुकसान पहुंचा देते हैं आवारा पशु बाउंड्री वॉल में गंदगी कर जाते हैं इसी को लेकर वहां के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र शर्मा शैलेंद्र कुमार श्रीमती मालती मणिकांत शर्मा प्रधान से मांग की है बाउंड्री वॉल लगाने की
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*