पाकुड:पिता के पुण्यतिथि पर ब्लड बैंक में लगाया गया वाटर प्यूरिफायर

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ । संस्था आवाहन के पहल पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षिका बिनु कुमारी साहा ने अपने पिता जी के पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लड बैंक पाकुड़ में वाटर प्यूरिफायर लगवाया। इस अवसर पर
बिनु ने बताया कि मेरे पिताजी स्व0 बहादुर साहा ने सदैव हमें सिखाया कि जिस समाज ने हमें पोषित किया है, हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम समाज के भलाई के लिए कुछ करें। जिससे आने वाली पीढ़ी सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज के दायित्वों का निर्वहन कर सके। पिता जी के इन्ही विचारों से प्रेरणा प्राप्त कर मैं सदैव समाज कल्याण के प्रति अग्रसर रहती हूँ। मैं ब्लड बैंक में बराबर रक्तदान करती हूँ । साथ ही ठंड के मौसम में अस्पताल में कंबल का वितरण भी करती हूं।
संस्था के सह सचिव सतनाम सिंह ने बिनु के इस पहल की प्रशंसा की और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
Subscribe to my channel



