Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
पाकुड: निष्क्रिय कार्यकर्ता हटाएगी झामुमो

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ । शनिवार को झामुमो जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय मे प्रखंड कमिटी की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की जो कार्यकर्ता निष्क्रिय हो चुके है वैसे सभी निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटा कर नए एवं ऊर्जावान सक्रिय पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और पंचायत स्तर पर संगठन को और मजबूती प्रदान की जाएगी। स्वंत्रता दिवस समारोह में प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों के सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया।मौके पर जिला प्रवक्ता वंशराज गोप,जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम,मुकेश सिंह,नूर आलम,तनवीर हुसैन,राजू सिंह,यूसुफ खान,दानारुल सेख,गुलाम रसूल,असराफुल हक,पीटर मरांडी,नजरूल हक,साफ़ू सेख, आशिम अकरम, सैफूल सेख,मनारूल सेख, सफीरूदी सेख सहित सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष सचिव एवं कार्यकर्ता सामिल थे।
Subscribe to my channel



