Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्टोरी :-* सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान।दर्जनों गाड़ियों का काटा चालान।गाड़ी चालको में मचा हड़कंप।
*एंकर :-* सहरसा में आज शनिवार को सदर थाना चौक पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर परिवहन विभाग ने गाड़ी चेकिंग अभियान चलाया।इस गाड़ी चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक धर्मवीर आजाद,प्रवर्तन अवर निरीक्षक सुमन कुमार,प्रवर्तन अवर निरीक्षक सिम्मी कुमारी साथ ही साथ चलन दस्ता के सियाही मौजूद थे।।खबर लिखे जाने तक तकरीबन 25 मोटर साईकिल का चालान काटा गया साथ ही साथ बिना लाइसेंस का चला रहे 18 ई रिक्शा को जब्त कर परिवहन कार्यालय में जमा किया गया।ये कार्रवाई से गाड़ी चालकों में हड़कंप मच गया है।
Subscribe to my channel

