उन्नाव : माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज चौकी चौराहा भगवंतनगर से निकलने वाली साईकल यात्रा में माननीय सचिन तराना जी समाजसेवी / ज़िला महासचिव समाजवादी पार्टी व्यापार सभा

उन्नाव
गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज चौकी चौराहा भगवंतनगर से निकलने वाली साईकल यात्रा में माननीय सचिन तराना जी समाजसेवी / ज़िला महासचिव समाजवादी पार्टी व्यापार सभा, पूर्व विधायक माननीय कृपाशंकर सिंह जी के द्वारा साईकल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया और इससे पूर्व छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
ये साईकल यात्रा बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम,बेरोजगारी,किसान बेहाल,महिलाएं सुरक्षित नही ,गुंडाराज को लेकर रैली निकाली गई।
रैली के नृतत्व करने में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान,सपा नेता अंकित परिहार,पूर्व चेयरमैन रनर प्रत्याशी दीपक नारायण सोनी,दीपू आज़ाद,
सूरज यादव, शमशेर यादव,दीपक यादव
जोतेंद्र जायसवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव आदि लोग शामिल रहे।
सचिन तराना के टीम से शमशेर यादव पितुवा खेडा,कैलास भगवंतनगर,सराय के अविनाश यादव,कोरवा के ओमप्रकाश सहित कई सैकड़ो सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
Subscribe to my channel



