पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट सुरक्षार्थ हेतु किया औचक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट सुरक्षार्थ हेतु किया औचक निरीक्षण

पाकुड़ से बिक्की भगत की रिपोट
पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट सुरक्षार्थ हेतु किया औचक निरीक्षण
एनपीटी ब्यूरो पाकुड़ (झा०खं०), झारखण्ड जिला पाकुड़ के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा पाकुड़़ न्यायालय परिसर का सुरक्षार्थ के मद्देनजर (बारीकी से) औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कोर्ट परिसर सहित पुलिस कोर्ट, न्याधीश क्वार्टर अन्य का सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मीडिया से कहा कि न्यायालय परिसर में व्यवस्थित पुख्ता सुरक्षा इंतजाम की सभी अवयवों की निरीक्षण के अलावा न्याय अवयव से जुड़े न्याधीश क्वार्टर अन्य में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अन्वेषण के पश्चात सुरक्षा की दृष्टि से जो भी अवयव की आवश्यकता होगी, इंप्रूव करने की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सुरक्षा में नकारात्मक इश्यू उत्पन्न करने पर कारवाई की जायेगी। बाहरेहाल जो भी हो पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के दस्तक होते ही एक के बाद एक अवयवों पर लगातार अन्वेषण किया जा रहा है। जिससे आम- जनों में नजीब आशा की किरण हृदय में गुंजायमान हो रही है। मौके पर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, डीएसपी प्रशिक्षु अजय आर्यन, थाना प्रभारी अन्य सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।