गढ़वा झारखंड kandi थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया
kandi थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया

झारखंड गढ़वा से Dayanand यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिले के कांडी थाना परिसर में दिन शुक्रवार को समय 4:00 बजे बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया इस बैठक में कांडी थाना प्रभारी सह फ़ैज़ रबानी एवं कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा शुरुआत किया गया वहीं इस बैठक में सभी पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया एवं पंचायत समिति ने भाग लिया साथ में दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्ति भी आए एवं सभी आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ बकरीद का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया वहीं कांडी थाना प्रभारी फ़ैज़ रब्बानी ने कहा कि किसी भी प्रकार का समस्या हो तो हमें इसकी सूचना तुरंत दें ताकि समय रहते हम बाधा उत्पन्न होने से बचा सके अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट करता है या अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना हमें तुरंत दें ऐसे व्यक्ति पर हम त्वरित कार्रवाई किया जा सके वह 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय एवं राम लाला दुबे ने भी कहा कि हमें आपसे प्रेम एवं सौहार्द के साथ बकरीद का त्यौहार मनाना चाहिए किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न ना हो सके वही सभी लोगों ने यह आश्वासन दिया कि हम कांडी प्रखंड में भाईचारे आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ इस पर्व को मनाएंगे और हम जिस तरह से हम लोगों का प्रेम चलता रहा है एक मिसाल बना है जो कि आज तक किसी भी प्रकार का दोनों समुदाय के बीच आपसी भेदभाव नहीं हुआ है हम सभी दशहरे होली दिवाली में मिलकर मनाते हैं उसी प्रकार हम हिंदुओं भी उनके ईद बकरीद मोहर्रम में मिलकर आपसी सौहार्द के साथ मनाते रहेंगे किसी भी प्रकार का यहां बाधा उत्पन्न नहीं होने देंगे । वही मौके से उपस्थित लोग इस प्रकार थे। बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय, रामलाला दुबे , जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ,जय किशन राम , ललित बैठा, पतरिया पंचायत समिति चंदन ठाकुर , कांडी मुखिया विजय राम , बलियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार ,ऐनुल खान , बजरंगदल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे, लव कुश कुमार रवि ,रामबचन मेहता ,जिलानी राईन, नसीम खान ,शहाबुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, इद्रीस अंसारी,एकबाल खलिफा,बाबू खान, कांडी पुर्व मुखिया विनोद प्रसाद गुप्ता, आदि तमाम ऐसे गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
Subscribe to my channel



