चित्रकूट : आईएसबीटी बस स्टैंड न्यू दिल्ली से 3 बच्चों का अपहरण

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के ग्राम रेहुतीया के हरिश्चंद्र पिता सुखदेव का कहना है कि मेरे 3 भाई जीविकोपार्जन के लिए कमाने गए नई दिल्ली जहां पर लगभग 10:30 बजे सुबह उनका अपहरण हो गया तीनों बच्चों के नाम हरिमोहन पुत्र सुखदेव निवासी रेहुटिया उम्र 26 वर्ष गोलू पुत्र राम टहल निवासी सरैया उम्र 20 वर्ष कमलेश पुत्र किशोरा निवासी खाचा उम्र 21 वर्ष इन तीनों लड़कों का अपहरण हो चुका है 25 07 2021 को नई दिल्ली में अपहरणकर्ता का कहना है कि मुझे ₹50000 में इन तीनों को बेचा है गया है अगर आपको अपने बच्चे चाहिए तो ₹50000 दीजिए अपहरणकर्ता मोबाइल नंबर 9456 26 3408 पर बात करता है घटना की सूचना जैसे ही परिवार के लोगों को पता चली उन्होंने तुरंत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कर्वी के कार्यालय में पहुंचकर समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया और मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी एक भी ना सुनी उन्हें वहां से हटा दिया शासन प्रशासन से चैनल के माध्यम से हरिश्चंद्र व उनके परिवार के द्वारा निवेदन किया गया है उनकी समस्या का निदान कराते हुए मदद करे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया के साथ जिला संबाद दाता राघवेंद्र
Subscribe to my channel



