फिरोजाबाद टूंडला,तहसील प्रशासन ने उसायनी के पास होटल जी आरजे पर मारा छापा

टूंडला,तहसील प्रशासन ने उसायनी के पास होटल जी आरजे पर मारा छापा
अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
टूंडला। फिरोजाबाद हाईवे स्थित पर उसायनी स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे की जानकारी पर शुक्रवार दोपहर तहसील प्रशासन ने पुलिस को साथ लेकर छापामार कार्रवाई की। तीन जोड़े होटल से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।
शु्क्रवार दोपहर 12.30 बजे करीब तहसीलदार डा.संतराज सिंह, सीओ अभिषेक श्रीवास्तव, एफएसओ देवेंद्र कुमार, टूंडला थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने उसायनी वैष्णोधाम मंदिर के पास संचालित हो रहे होटल जीआरजे पर छापा मारा।
पुलिस को यहां तीन युगल आपत्तिजनक हालत में मिले। छापामारी के बीच होटल संचालक, मैनेजर व अन्य लोग मौके से चकमा देकर भाग गए। तहसीलदार डा संतराज सिंह ने बताया कि होटल को सील कर दिया गया है। सीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि होटल पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। होटल में तीन प्रेमी जोड़े मिले थे। जिनके बालिग होने पर परिजनों को बुलाते हुए उनके सुपुर्द कर दिया है। संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
Subscribe to my channel


