फिरोजाबाद : बुधवार को नगर में न्यू प्रेस क्लब के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।
टूंडला। बुधवार को नगर में न्यू प्रेस क्लब के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मती से मनीष श्रीवास्तव को अध्यक्ष चुना गया तो वहीं बृजपाल परमार को संरक्षक, एमडी सनी को संयोजक, देवेंद्र प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष, रवि प्रकाश को महासचिव, जावेद अली को मीडिया प्रभारी, लाल सिंह को प्रचार प्रसार प्रमुख, नागेंद्र चौधरी, संजीव वर्मा, रणवीर ठेनुआ को उपाध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संगठन को पूरी तरह से मजबूत रखा जाएगा और किसी भी पत्रकार के साथ किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पूरा संगठन एकजुट रहेगा। इस दौरान सभी पत्रकार बंधुओं द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष, संयोजक, संरक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
वाइट मनीष कुमार श्रीवास्तव
रिपोर्ट अरविंद कुमार श्रीवास्तव