Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा: कांडी ट्रैक्टर की चोरी पुलिस की खोजबीन जारी

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में गणेश पांडे की ट्रैक्टर चोरी होने की खबर है घटना गुरुवार की रात और शुक्रवार की अहले सुबह की बीच की बताई जा रही है इस संबंध में भुक्तभोगी ने कांडी थाना में आवेदन दिया है दिए गए आवेदन के अनुसार पावर टेक कंपनी की ट्रैक्टर नंबर जेएच 14h 4938 हल सहित अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है भुक्तभोगी क्या आवेदन पर कांडी थाना कांड संख्या 90 /21 दर्ज कर पुलिस द्वारा खोजबीन शुरू कर दिया गया है थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि अनुसंधान जारी है जल्द ही ट्रैक्टर बरामद कर लिया जाएगा
Subscribe to my channel



