पाकुड: एथेलेटिक्स एवं ओलंपिक संघ ने उपायुक्त का स्वागत किया

पाकुर से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़। पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ एवं पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुलटी एवं पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव एवं पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह ने नवनियुक्त उपायुक्त श्री वरुण रंजन से मिलकर मोमेंटो एवं बुके देकर स्वागत किया । इस दौरान जिले में खेल का विकास सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी जी ने कहा कि पाकुड़ अति पिछड़ा जिला है, परंतु पाकुड़ के धरती पर प्रतिभागियों की कमी नहीं है। यहां के बच्चे और युवा प्रतिभा के धनी है यहां के खिलाड़ी एथलेटिक्स ,साइकलिंग, वूशु, फुटबॉल तथा अन्य खेलों में राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर में भागीदारी ले कर पदक हासिल कर चुके हैं। लेकिन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रशासन का सहयोग जरूरी है। उपायुक्त ने निवेदन के उपरांत जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए यथा संभव प्रशासनिक स्तर पर मदद करने की बात कही । मौके पर जिला खेलकूद पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ,अशोक कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे
Subscribe to my channel



