बाँदा: सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस।
योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
करतल 11/7/21। थाना कोतवाली क्षेत्र नरैनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत करतल में कुए के अंदर लाश मिली लाख सर से अलग सर कटा हुआ अलग मिला हत्या की पूरी पूरी आशंका बबलू मिश्रा s/o राजा मिश्रा मूलनिवासी ग्राम तेरा थाना अतर्रा उम्र 35 वर्ष बीते 5 सालों से अपने मामाने ग्राम करतल थाना नरैनी में अपने मामा संतोष मिश्रा के यहां रहता था बीती रात 8:00 बजे घर से खाना खाकर घर के बगल में ही एक कमरे में जाकर सो गया था सुबह ना आने पर घर वालों ने कमरे में जाकर के देखा तो कमरे का सामान तितर-बितर पड़ा था और मृतक वहां से गायब था सुबह तलाश करने पर सर कटा हुआ कुए के बाहर मिला और डेड बॉडी कुऐ के अंदर मिली मामा संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि यह किसी के द्वारा अज्ञात हत्या की गई है सर काट कर के बॉडी कुए के अंदर फेंक दी गई है मौके पर थाना प्रभारी नरैनी सविता श्रीवास्तव पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच करना शुरू कर दी ज्ञात हो कि थाना नरैनी अंतर्गत क्षेत्र करतल में इससे पहले भी दो लड़कों का अपहरण हो चुका है जो आज तक वह नहीं मिले संवाद सन ऑफ राम पाल उम्र 35 वर्ष निवासी करतल घर से खेत गया था वहीं से अपहरण कर लिया गया कोतवाली नरैनी में अपहरण का मामला दर्ज है इसी क्रम में मोटे पुरवा थाना नरैनी से भी एक युवक गायब है थाना नरैनी क्षेत्र के तमाम गांव करतल पगरी नहरी बिलहरका कनाय। आदि में हत्याओं का अपहरण का एवं जुआ खेल का खेल निरंतर जारी है थाना नरैनी पुलिस द्वारा अपराधों में शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है थाना नरैनी की पुलिस जितना ध्यान बालू निकासी में दे रही है काश इतना ध्यान अपराध रोकने में देती तो इन घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बार जरूर सोचते कि अपराध करने पर सजा मिलेगी लेकिन बेखौफ अपराधी थाना नरैनी के अंतर्गत उक्त तमाम गांव में बेलौस घूम रहे हैं। और पुलिस सीधे-साधे ग्रामीणों को किसानों को तमाम अपराधिक मामलों में जेल भेज रही है और अपराधी मजे कर रहे हैं पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार स्वयं घटना को संज्ञान में लेकर तफ्तीश कर रहे हैं और इस तरीके की घटनाओं में नकेल लगाने का प्रयास कर रहे हैं