Breakingअजब-गजबएक्सक्लूसिवमध्यप्रदेश
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक बार फिर भरोसे के कत्ल का मामला सामने आया है, मामला ग्वालियर का है जंहा युवक ने पहले महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर भरोसा जीता और फिर दोस्ती की आड़ में महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया , आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में हैं।

स्लग मामला
रिपोर्टर विकाश गुप्ता
ग्वालियर मध्यप्रदेश
वीओ – दरअसल राजधानी में अपने पति से अलग रहने वाली युवती के साथ ग्वालियर के रहने वाले युवक ने पहले फेसबुक से दोस्ती की, और जब दोस्ती गहरी हुई तो आपस मे पहले बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, और फिर मिलना जुलना, इसी बीच युवक ने महिला को ग्वालियर ले आया, जंहा कई बार दोस्ती की आड़ लेकर महिला के कई बार दुष्कर्म किया गया, इस बीच महिला ने कई बार शादी का दबाब बनाया तो आरोपी युवक टालता रहा, जिसके बाद अब महिला ने पूरे मामले की शिकायत ग्वालियर के थाटीपुर थाने में की, महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दुष्कर्म की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया है, ।
बाइट – आर,बी,एस, विमल, टीआई, थाना थाटीपुर
Subscribe to my channel



