नल जल वाला पाइप लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
नल जल वाला पाइप लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

*सहरसा :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* नल जल वाला पाइप लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट।मारपीट में 5 पुरुष,सहित 5 महिला हुआ जख्मी।सभी जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती।पूलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां आज शनिवार को नल जल योजना का पाइप लगाने को लेकर हुए विवाद में दोपहर में दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चली।जिसमें दोनो पक्षों के कुल 5 पुरुष सहित 5 महिला हुआ जख्मी।आनन फानन में परिजनों के द्वारा सभी जख्मी को नजदीक के पीएचसी में करवाया भर्ती जहां डॉ ने बेहतर इलाज के लिए देर शाम सदर अस्पताल भेजा।।जहां सभी जख्मी इलाजरत है।घटना सहरसा जिले के बनमा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पसराहा गांव वार्ड नं 2 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी जांच में।
जानकारी के अनुसार एक पक्ष के जख्मी का नाम शैलेंदर यादव,प्रीतम कुमार,जयप्रकाश यादव,मुनचुन देवी,सविता कुमारी है।वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी का नाम,निखलेस्वर यादव,पत्नी सुलेखा देवी,पुत्र ललित कुमार,रानी कुमारी,विभा भारती है।दोनो पक्ष जिले के बनमा ओपी क्षेत्र के पसराहा गांव वार्ड नं 2 का ही रहने वाला बताया जा रहा है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक पक्ष के शैलेंदर यादव के घर के सामने जल नल योजना का पाइप लगा हुआ था जो लीकेज था और पानी शैलेंदर यादव के दरवाजे पर चला जाता था।आज जब जल नल योजना के लीकेज पाइप को ठीक करने मिस्त्री आया तो शैलेन्द्र यादव के द्वारा मिस्त्री को कहा गया जो पाइप यहां से हटाकर दूसरे जगह लगा दीजिये।इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के निखलेस्वर यादव के द्वारा विरोध किया गया।इसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चलने लगी जिसमें दोनो पक्षों से कुल 10 लोग जख्मी हुआ है।सभी जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती है।
वहीं एक पक्ष के जख्मी के परिजन प्रीतम कुमार की माने तो नल जल योजना वाला पाइप मेरे दरवाजे होकर जा रहा था और वह पाइप बार बार लीकेज हो जाता था।जिससे मेरे दरवाजे पर पानी लग जाता था।आज मिस्त्री आया था उसको ठीक करने के लिए।मिस्त्री को बोले जो इसको बंद कर दीजिए।इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के निखलेस्वर यादव के द्वारा विरोध करने लगा ।उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा जमकर लाठी डंडे चलाकर हमलोगों को जख्मी कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी के परिजन ललित कुमार की माने तो जल नल योजना वाला पाइप पहले से मेरे जमीन होकर गुजरा हुआ है ।उसी जल नल योजना वाला पाइप को लेकर विवाद हुआ।इसी विवाद को लेकर कैलाश यादव, प्रीतम कुमार सभी मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगा।
वहीं बनमा ओपी अध्य्क्ष ज्योतिष कुमार की माने तो दो पक्षों में मारपीट हुई है।जिसमें कुछ लोग जख्मी हुए है।सभी जख्मी सदर अस्पताल में इलाजरत है।आवेदन अभी अप्राप्त है।आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel



