Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
पाकुड: दिव्यांगों को मिला ट्राई साइकिल

बिक्की भगत रिपोर्ट
लिट्टीपाड़ा-(पाकुड़) शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड के तीन दिव्यांग को ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया।इस दौरान प्रखंड के तीन दिव्यांग रेवीका पहाड़िन रणबहियार,थोमस मालतो झपरी,व धनेश्वर साहा पतड़ापाड़ा को ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। वही पर्यवेक्षिका चंदना सिंह ने बताया जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा दिया गया दिव्यांगो को ट्राईसाइकिल का वितरण किया जा रहा है । वही ट्राईसाइकिल मिलने पर दिव्यांगों ने खुश जाहिर की । बताया ट्राई साइकिल खरीदने के लिए ह्मलोगो के पास पैसे नहीं हैं। इसके मिलने से हम सबको आने जाने में आराम मिलेग
Subscribe to my channel



