गढ़वा झारखंड hariharpur पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया
hariharpur पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया


झारखंड गढ़वा से Dayanand यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन नवनिर्वाचित मुखिया अनुज कुमार सिंह उर्फ नीजू सिंह की अध्यक्षता में किया गया इस देश से इस ग्राम सभा के आईकॉनिक वीक के तहत 9 विषयों पर पंचायत स्तरीय बैठक किया गया जैसे गरीबी उन्मूलन बढ़ती हुई आजीविका अच्छे शासन का गांव जल पर्याप्त गांव स्वक्ष एवं हरा गांव स्वस्थ गांव गांव में लैंगिक समावेशी विकास बाल सुलभ पंचायत इन सभी विषयों में संबंधित प्रस्ताव को आज के ग्राम सभा में प्रस्ताव लेकर सर्वसम्मति से सम्मिलित किया गया मुख्य रूप से विद्यालय में उचित प्रबंधन एवं शैक्षणिक माहौल तैयार करना है आंगनबाड़ी प्रबंधन जन वितरण में सुधार हेतु निगरानी समिति रण समिति का गठन वन प्रबंधन एवं सुरक्षा समिति के समीक्षा संशोधन एवं गठन कांजी हाउस की स्थापना महिलाओं में आर्थिक विकास के लिए महिला समूह को सरकारी कार्य से जोड़ना आधारभूत सरचना का विकास गरीबी उन्मूलन से संबंधित विभिन्न योजना एवं विषयों पर चर्चा के उपरांत सार्वजनिक योजनाओं में प्राथमिकता में सर्वसम्मति से पारित किया गया मौके पर उपस्थित पंचायत सेवक संतोष कुमार सिंह रोजगार सेवक असलम खा और सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे
Subscribe to my channel

