बाइक से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत, नशे में थे बाइक सवार परिजनों का आरोप।
बाइक से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत, नशे में थे बाइक सवार परिजनों का आरोप।

*लोकेशन :-* सहरसा
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777
बाइक से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत, नशे में थे बाइक सवार परिजनों का आरोप।
खबर सहरसा से है, जहां चलती बाइक से गिरने पर एक बुजुर्ग महिला की अस्पताल में मौत हो गई। घटना बसनही थाना क्षेत्र के अगमा नहर के पास हुई।
बताया जा रहा है कि अगमा गांव की 50 वर्षीय कोकिया देवी अपनी बेटी के घर पामा गांव से लौट रही थीं। रास्ते में गांव के ही दो युवक सूरज और सतीश बाइक से मिले और महिला को बैठाकर घर की ओर रवाना हुए। इसी दौरान अगमा नहर के समीप महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
परिजनों का आरोप है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे, जिसके कारण महिला नीचे गिर गई। घायल महिला को तुरंत सदर अस्पताल सहरसा लाया गया, जहां इलाज के आज सुबह उनकी मौत हो गई।
मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Subscribe to my channel


