फिरोजाबाद गुरू नानक रोटी बैंक रसोई जैन बगीची पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले मकर संक्रान्ति पर खिचड़ी वितरण और दो दर्जन गरीब बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद तहसील टुंडला ,
गुरू नानक रोटी बैंक रसोई जैन बगीची पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले मकर संक्रान्ति पर खिचड़ी वितरण और दो दर्जन गरीब बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए श्री बेदी ने बताया खिचड़ी वितरण का शुभारंभ प्रतिष्ठित समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव इंडियन गैस ,उनके द्वारा किया गया विशिष्ठ अतिथि आई आई सी बैंक मैनेजर संदीप शर्मा रहे उनके द्वारा खिचड़ी की सेवा दी गई। श्री बेदी ने सभी दानदाताओं की तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य की कामनाएं की मुख्य अतिथि वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव ने कहा संस्था द्वारा गुरू नानक रसोई अति सराहनीय कार्य कर रही है जो प्रतिदिन सैकड़ों गरीबों का पेट भर रही है हमारी और से समाज के अच्छे कार्यों के लिए हम सहयोग करते रहेंगे
संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक सरदार मन्मिंदर सिंह ने मकर संक्रान्ति पर गुरू नानक रसोई पर खिचड़ी का सहयोग देने वाले दान दाताओं का आभार जताया
संगठन के पदाधिकारियों नगर में भ्रमण कर झुग्गी वाले गरीब बच्चो को स्वेटर दिए
पदाधिकारी गण
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेन्द्र पाल यादव , आर एस चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी,, सूरज सिंह नगर अध्यक्ष , संदीप शर्मा , सुरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान , चेतन सिंह , आदित्य जैन , समाजसेवी , अतुल कुमार चौहान , समीर कुरैशी कमलेंद्र उपाध्याय ,, तेजिंदर कौर , सतनाम कौर बबली , सुनील टैगोर , गुरूलीन कौर
Subscribe to my channel


