Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

शहर के रेड लाइट एरिया में एचआईवी जांच व जागरूकता शिविर आयोजित

शहर के रेड लाइट एरिया में एचआईवी जांच व जागरूकता शिविर आयोजित

Spread the love

शहर के रेड लाइट एरिया में एचआईवी जांच व जागरूकता शिविर आयोजित

जाँच शिविर में मिला 4 एचआईवी पॉजिटिव केस : ज्योति मिश्र

सहरसा विकास कुमार 

विश्व एचआईवी एड्स दिवस के अवसर पर ज्योति विवेकानन्द संस्थान के द्वारा सोमवार को रेड लाइट एरिया मे जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें संस्थान के प्रबंध निदेशक ज्योति मिश्रा
ट्रस्टी राकेश गुप्ता, तरूण मिश्रा,रंजन कुमार एवं मनोज जी,योगेश जी,अरुण जी सदर अस्पताल एवं अरुण प्रसाद सर काजल कुमारी,कोमल कुमारी सदर थाना,सहरसा उपस्थित रहें।श्री मति मिश्र ने बताया कि ज्योति विवेकानद संस्थान व सदर हॉसपिटल सहरसा संयुक्त तत्वधान से अंतरराष्ट्रीय दिवस एडस HIV दिवस के अवसर पर भारतीय नगर वॉर्ड नं0-01 सहरसा से H.LV जागरूकता अभियान एवं H-JX. जाँच शिविर का आयोजन किया।इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक सेक्स वर्कर्स का जांच किया गया।जिसमें 4 एचआईवी पॉजिटिव केस का पता चला। उन सभी को आगे की ट्रीटमेंट के लिए सिविल सर्जन के मार्ग दर्शन एवं कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा इस जांच शिविर में काफी सहयोग किया गया है। उनकी सक्रियता के कारण रेड लाइट एरिया में व्यापार करने वाले सभी लोगों का जांच किया गया। इस अवसर पर दर्जनों व्यक्तियों का ब्लड सैंपल लेकर जांच किया गया। जिसमें चार लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। ज्ञात हो कि इससे पूर्व जिले में पहले से सात एचआईवी पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। श्रीमती मिश्र ने बताया कि रेड लाइट एरिया में दलालों की मिली भगत से नाबालिक बच्चियों को जबरन व्यापार की दलदल में धकेला जा रहा है।वही असुरक्षित व अनैतिक सेक्स के कारण इस भयंकर रोग के चंगुल में फंस जाती है।उन्होने कहा कि आज जांच के दौरान कुछ ऐसी नाबालिक लड़की मिली जिसे रेस्क्यू करने की जरूरत है। इसके लिए वह जिला प्रशासन से मिलकर विशेष छानबीन कर इसका पर्दाफाश करेंगे। ज्ञात हो कि ज्योति मिश्रा के द्वारा सामाजिक कार्य किए जाने को लेकर दिल्ली,पटना,भोपाल, राजस्थान एवं विदेशी धरती थाईलैंड की संस्थाएं पुरस्कृत कर सम्मानित कर चुकी है।उन्होंने कहा कि एचआईवी रोग की समाप्ति के लिए जागरूकता ही एकमात्र बचाव है। इसके लिए विवेकानंद ज्योति संस्थान लगातार सक्रिय रहकर जांच शिविर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। ज्ञात हो स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी एड्स दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मनोहर उच्च विद्यालय के प्रांगण से निकली इस जागरूकता रैली को अस्पताल अधीक्षक एसके आजाद के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com