हथियारबंद अपराधीयों ने गोली मारकर अधिवक्ता की हत्या।
हथियारबंद अपराधीयों ने गोली मारकर अधिवक्ता की हत्या।
*रिपोर्ट__* विकास कुमार 8877760777।
*लोकेशन__* सहरसा।
*स्टोरी__* हथियारबंद अपराधीयों ने गोली मारकर अधिवक्ता की हत्या।
*Anchor__* इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से है जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भौरा चौक के समीप हथियारबंद बेखौफ अज्ञात बाइक सवार अपराधीयों ने सहरसा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता दुलालचंद शर्मा की गोली मारकर ह्त्या कर मौके से फरार हो गए है मृतक बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बारियारपुर गांव का रहने वाला था जो सहरसा व्यवहार न्यायालय मे वकालत करते थे।ह्त्या की खबर से परिजनों मे कोहराम मच गया है।अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा रोजाना की तरह आज भी अपने घर से सहरसा कोर्ट जाने के लिए घर से निकले थे इसी क्रम में अपराधियों ने भंवरा चौक के समीप उसे गोली मारकर घायल कर दिया घटना के बाद घायल अवस्था में अधिवक्ता को अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया गया लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हल्के उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है।