बांदा ट्रैक्टर में सवारी ढोने वालों के खिलाफ चला अभियान,काटे गए चालान
ट्रैक्टर में सवारी ढोने वालों के खिलाफ चला अभियान,काटे गए चालान

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनंदन के निर्देश पर मंगलवार को सुबह से ही पूरे जिले में पुलिस व यातायात विभाग द्वारा अवैध रूप से सवारियों ढोने वाले एवं नियमों के विरुद्घ वाहनों को चलाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।थानाध्यक्ष के द्वारा ट्रैक्टरों से सवारियों को ले जाते कई ट्रक्टरों को रोक पूंछतांछ के बाद कार्यवाई की गई।
थानाध्यक्ष अनूप कुमार दुबे ने बताया कि खेती के काम में आने वाले ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग सवारियां ढोने में किया जा रहा है। इससे आए दिन घटनाएं हो रही हैं। बिना लाइसेंस सवारियां ढो रहे इन चालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया है।बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैक्टरों के संचालन और उससे होने वाली घटनाओं के मद्देनजर जांच की जा रही है। ट्रैक्टर मालिक उसका उपयोग सिर्फ खेती किसानी में कर सकेंगे।सवारियों से भरें हुए कुछ ट्रक्टरों के चालान काटे गए जबकि अधिकांश को चेतावनी देकर वापस भेजा गया।पुलिस के सिपाहियों की प्रमुख मार्गों पर तैनाती की गई है।
कानपुर में हुई भीषण दुर्घटना के बाद सरकार ने ट्रैक्टर ट्रालियों से सवारियां ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस पर जिले का पुलिस महकमा सोमवार से ही हरकत में आ गया है। पुलिस प्रशासन ने पुलिस चौकियों और थानों के सामने चेकिंग लगा कर ट्रैक्टर ट्रालियों का चालान शुरू कर दिया। वहीं दोबारा गलती करने पर ट्रैक्टर को सीज करने की चेतावनी दी।
ट्रैक्टर ट्राली, डीसीएम, पिकअप, डंपर, ट्रक इत्यादि का सवारियां बैठाने के रूप में इस्तेमाल करने पर 10 हजार रुपये का चालान किया जाएगा। अगर कोई चालक तीन बार से अधिक नियम का उल्लंघन करता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होगा।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि लोग ट्रैक्टर ट्राली या अन्य किसी मालवाहक वाहन पर यात्रा न करें। यदि कोई चालक बिना परमिट मालवाहक वाहन पर लोगों को सवारी के रूप में बिठाता है तो वाहन का 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। ऐसे चालकों का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा। लोगों से अपील है कि मालवाहक वाहन पर यात्रा न करें।
Subscribe to my channel


