छत पर खेलने के दौरान पैर फिसलने से 10 वर्षीय बच्चे की गिड़ने से हुई मौत।परिवार में रो रो कर बुरा हाल।छत पर वर्षा का पानी लगे रहने से हुआ हादसा।
छत पर खेलने के दौरान पैर फिसलने से 10 वर्षीय बच्चे की गिड़ने से हुई मौत।परिवार में रो रो कर बुरा हाल।छत पर वर्षा का पानी लगे रहने से हुआ हादसा।

*लोकेशन :-* सहरसा।
छत पर खेलने के दौरान पैर फिसलने से 10 वर्षीय बच्चे की गिड़ने से हुई मौत।परिवार में रो रो कर बुरा हाल।छत पर वर्षा का पानी लगे रहने से हुआ हादसा।
सहरसा से खबर निकल कर सामने आ रही है जहाँ आज बुधवार को छत पर खेलने के दौरान 10 वर्षीय बच्चे की नीचे गिड़ने से मौत हो गयी।परिवार में कोहराम मच गया।घटना सहरसा जिले के सलखुआ थानां क्षेत्र के चकला मुशहरी वार्ड नं 11 की बतायी जा रही है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी ।
जानकारी के अनुसार मृत बच्चा पिता मनोहर सादा का पुत्र रघुवीर कुमार के रूप में हुई है।जिसकी उम्र तकरीबन 10 वर्ष बतायी जा रही है।बच्चा आज बुधवार को अपने छत पर खेल रहा था और छत पर वर्षा का पानी जमा हो गया था ।खेलने के दौरान बच्चा का जमा पानी में पैर फिसल गया जिससे बच्चा छत के नीचे गिर गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।वहीं परिजनों के द्वारा मृत बच्चे को देर शाम पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल लाया गया।
Subscribe to my channel



