जाम से मुक्ति के लिए यातायात पुलिस ने किया वायरलेस सिस्टम चालू।
जाम से मुक्ति के लिए यातायात पुलिस ने किया वायरलेस सिस्टम चालू।

लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
जाम से मुक्ति के लिए यातायात पुलिस ने किया वायरलेस सिस्टम चालू।
जाम से मुक्ति के लिए यातायात पुलिस वायरलेस सिस्टम किया चालू। अब शहर वासी जाम की समस्या से होगा मुक्त। यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
सहरसा में आज सोमवार को डीआईजी और एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस वायरलेस सिस्टम किया चालू अब यातायात पुलिस वायरलेस लेकर जाम के समय में चौक चौराहे पर रहेंगे मौजूद।शहरवासी को जाम की समस्या से मिलेगी निजात।आज सोमवार को यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने सदर थाने में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस वार्ता के दौरान यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया की सबसे पहले हेडक्वाटर को धन्यबाद देते हैं जिनके द्वारा एक नई गाड़ी दी गयी है जिससे हमको यातायात व्यवस्था को समाधान करने में सहूलियत मिलेगी।इसके साथ साथ हमलोग वायरलेस सिस्टम स्टार्ट कर रहे हैं कुछ कुछ प्रमुख जगहों पर।जहाँ हमारे ट्रैफिक कर्मी काम करते रहेंगे।जिससे यातयात की समस्याओं में मदद मिलेगी और त्वरित उसका निष्पादन कर लिया जाएगा।यदि कोई समस्या में फंसते हैं तो अपने नजदीक वाले से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं और हमलोग समय समय पर कंट्रोल रूम से उसका मोनेटरिंग करते रहेंगे।एक यूनिफाइ क्यूआरटी पुलिस का गठन हमलोग कर रहे हैं जो अभी पाइप लाइन में हैं उसका कॉन्सेप्ट ये है की पूरे पब्लिक के लिए टोलफ्री नंबर जारी किया जाएगा ।जैसे ही जाम लगेगी तो उस टोलफ्री नंबर पर कॉल करेंगे तो वहाँ 10 से 15 मिनट में गाड़ी वहां पहुंच जाएगी उस जाम को छुड़ाने के लिए बाइक के माध्यम से।
Subscribe to my channel



