नगर निगम के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर।
नगर निगम के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर।

लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
नगर निगम के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर।
नगर निगम के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर। कई दुकान का तोड़कर अतिक्रमण से कराया गया मुक्त।
सहरसा में आज वीर कुंवर सिंह चौक पर नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण किये हुए दुकान पर बुलडोजर चलाकर करवाया गया मुक्त।कई दुकान को तोड़कर अतिक्रमण करवाया गया मुक्त।इस कार्रवाई में सदर एसडीओ प्रदीप झा, एसडीपीओ आलोक कुमार,यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार,नगर निगम के उपयुक्त ,सदर थाना अध्य्क्ष सुबोध कुमार थे मौजूद।
मिली जानकारी के अनुसार वीर कुंवर सिंह चौक स्थित अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों को कल ही माइक से सूचना दिया गया था दुकान हटा लेने के लिए।लेकिन अतिक्रमण किये हुए दुकानदार दुकान नहीं हटाया था।इसलिए आज नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण किये हुए दुकान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण किये हुए दुकान को तोड़कर हटा दिया गया।
तस्वीर के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है की कैसे अतिक्रमण किये हुए दुकान को बुलडोजर तोड़ रहा है।कई दुकान को तोड़ा गया है।ये अभियान लगातार अभी चलेगी।
वहीं नगर निगम के अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कैमरे पर आने से परहेज करते दिखे और केवल यही बता रहे थे जो एसडीओ साहब से पूछ लीजिए।अंत में उन्होंने केवल इतना ही कैमरे पर बोले जो ये अतिक्रमण अभियान चल रहा है ज्यादा डीटेल्स मेरे पास नहीं है।कार्रवाई होने दीजिए बात में बता दिया जाएगा आपको।
Subscribe to my channel



