पाकुड: पॉलिटेक्निक सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने मनाया शिक्षक दिवस

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा,
गुरु: गुरु साक्षात परम ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः ।
बिक्की भगत रिपोर्ट
पॉलिटेक्निक सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने मनाया शिक्षक दिवस
पाकुड़ । रविवार को स्थानीय पॉलिटेक्निक सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया| इस मौके पर भारत के उत्कृष्ट शिक्षक व पूर्व राष्ट्रपति – भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षक दिवस के मौके पर बाल विद्या पीठ, गुरुदेव कोचिंग सेंटर, ज्ञान निकेतन, ओपन स्काई स्कूल ,बापू शिक्षण संस्थान बेथासडा मिशन स्कूल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदि द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण कर याद किया गया ।शिक्षक हमारे समाज के स्तंभ हैं । वे हमारे बच्चों के जीवन में एक असाधारण भूमिका निभाते हैं। उन्हें ज्ञान, शक्ति से जोड़ते हैं और उन्हें जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के लिए शिक्षा देते हैं। वे अपने छात्रों को देश के जिम्मेदार नागरिकों में ढालने में खुद को समर्पित करते हैं। 5 सितंबर 1962 से भारत में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है । यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद दिलाता है । डॉ० राधाकृष्णन का मानना था कि ” देश में शिक्षकों को सबसे ज्यादा बुद्धिजीवी होना चाहिए ।” राधाकृष्णन देश एक बेहद एक अच्छे शिक्षक थे । स्थानीय पॉलिटेक्निक संस्थान के निदेशक, श्री अभिजीत कुमार ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं महान भारतीय दार्शनिक, शिक्षाविद और स्टेट्समैन का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भारत के पहले उपराष्ट्रपति और फिर भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के रूप में सेवा की । श्री अभिजित कुमार ने राष्ट्रनिर्माण में शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला तथा महान दार्शनिक, शिक्षक, उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विभिन्न स्वरूपों को याद कर उन्हें नमन किया।
मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ० सरोज कुमार पाढ़ी, प्रशासनिक पदाधिकारी श्री निखिल चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक श्री अमित रंजन एवं सभी शिक्षकगणों ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शिक्षकों की महत्ता को एक उच्च आयाम प्रदान करने हेतु उन्हें धन्यवाद दिया तथा सदियों से इस देश की गुरु-शिष्य परंपरा पर संतोष जताया ।
Subscribe to my channel



