बिजली करेंट लगने से वेल्डिंग मिस्त्री की हुई मौत
बिजली करेंट लगने से वेल्डिंग मिस्त्री की हुई मौत

लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
बिजली करेंट लगने से वेल्डिंग मिस्त्री की हुई मौत
बिजली करेंट लगने से 35 वर्षीय वेल्डिंग मिस्त्री की हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। मृतक मजदूर नवहट्टा थानां क्षेत्र के हाटी बराही गांव का था रहने वाला। पुलिस जांच में जुटी।
सहरसा से खबर सामने आ रही है जहां आज नवहट्टा थाना क्षेत्र के बराही गांव निवासी पिंकेश यादव की बिजली करंट लगने से मौत हो गई है. मामला सदर थाना क्षेत्र के कोसी चौक के समीप का है. जहां शाहपुर निवासी महेश प्रसाद गुप्ता के निजी मकान में घरेलू कार्य कर रहे वेल्डिंग मिस्त्री पिंकेश की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक पिंकेश की मां ने कहा कि गांव के छोटू नाम के एक युवक ने पिंकेश को काम करने के लिए सहरसा लेकर आया था. जहां घर पर फोन आया कि उनके बेटे को करंट लग गया है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जिसके बाद हमलोग सदर अस्पताल पहुंचे. जहां मेरा बेटा मरा हुआ था.
Subscribe to my channel


