बाढ़ का कहर। दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा
बाढ़ का कहर। दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* बाढ़ का कहर। दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा। जान जोखिम में डालकर लोग करते हैं आवगमन।
*स्टोरी :-* बाढ़ का कहर। दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा। ग्रामीण चचरी पुल बनाकर आवागमन किया चालू। जान जोखिम में डालकर लोग करते हैं आवगमन।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहाँ कोशी नदी में बाढ़ आने के कारण नवहट्टा प्रखंड के दर्जनों गांव में पानी घुस गया है। सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है जिस कारण नोला, रसलपुर, गढ़िया, बेला बथान, लालपुर, रामनगर, बिरजेन, डेहरार, बकुनिया, परताहा सहित दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। कई जगह संपर्क पथ पर बाढ़ कहर बरपा रहा है जिसको लेकर ग्रामीण छोटा सा चचरी पुल बनाकर आवागमन चालू किया फिर भी पानी में जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन कर रहे हैं।तस्वीर के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे ग्रामीण चचरी पुल के सहारे पानी में टप रहा है।
वहीं नवहट्टा प्रखंड के सत्तोर गांव में बाढ़ के पानी के वजह से सड़क टूट गया है गड्ढा हो गया है।लोगों को काफी परेशानी हो रही है आवागमन करने में।इसलिए ग्रामीणों ने इस गड्ढे में छोटा सा चचरी पुल बना दिये है जिससे ग्रामीणों को जाने आने में दिक्कत न हो। ग्रामीणों ने कहा कि कोई जिला प्रशासन का लोग देखने नहीं आया है।और न ही कोई नेता अभी तक देखने आया है।