सहरसा में पप्पू यादव का हुआ बहुत स्वागत।
सहरसा में पप्पू यादव का हुआ बहुत स्वागत।
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* सहरसा में पप्पू यादव का हुआ बहुत स्वागत।
*स्टोरी :-* पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का सम्मान सह नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित।
*ANCHOR :-* पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज जिला परिषद परिसर में भव्य सम्मान सह नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जाप जिला अध्यक्ष अब्दुल समद के द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन जाप जिला अध्यक्ष रंजन यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा मैं जात पात की राजनीति नहीं मानता हूं।बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले।उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा सिर्फ पप्पू यादव ही दिला सकता है।उन्होंने कहा कि कोशी सीमांचल में मक्का मखाना फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगाने एवं बेरोजगारी दूर करने के लिए 40 हजार करोड़ रुपए की विशेष पैकेज की मांग की।उन्होंने कहा कि छोटी सी उम्मीद का नाम है पप्पू यादव। मैं गरीबों के सपना को सरकार करने के लिए सेवा कर रहा हूं।