भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ कारोबारी हुआ गिरफ्तार
भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ कारोबारी हुआ गिरफ्तार
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ कारोबारी हुआ गिरफ्तार।
*स्टोरी :-* भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ कारोबारी हुआ गिरफ्तार। कारोबारी का एक कार भी पुलिस ने किया बरामद। रविवार को डीएसपी धीरेंद्र पांडेय प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*ANCHOR :-* सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बीते शनिवार को बैजनाथपुर पुलिस ने रात्रि गस्ती के समय गाड़ी चेकिंग के दौरान एक चार चक्का वाहन सहित कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार कारोबारी के पास से पुलिस ने 1800 पीस कोडीन युक्त कफ सिरफ बरामद किया।आज रविवार को डीएसपी धीरेंद्र पांडेय ने बैजनाथपुर थानां में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की बीते कल रात्रि गस्ती के क्रम में तकरीबन समय 3.10 बजे बैजनाथपुर थानां चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन पुलिस की चेकिंग देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगा।जिसका पीछा करने पर कुछ दूरी अवस्थित चंदा मामा होटल के समीप वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा।जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़ाए व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो वो अपना नाम अभिनय आनंद उर्फ गुलशन कुमार पिता सुनील कुमार यादव घर केजरी थानां बेलदौर जिला खगड़िया का रहने वाला बताया।
उन्होंने ये बताया की जप्त गाड़ी की जब तलासी ली गयी तो उक्त गाड़ी के डिक्की से 1800 पीस कोडीन युक्त कफ सिरफ बरामद किया गया।जिसका कीमत तकरीबन तीन लाख होगा।गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।