सुपौल : जल संसाधन मंत्री संजय झा को वार्ड सचिवों ने सौपा मांग पत्र ।

रिपोर्टर:- आलोक बादल

दरभंगा जिला के सौकड़ों वार्ड सचिव आज केवटी प्रखंड बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के दौड़ा के क्रम मे सौकड़ों वार्ड सचिव अपने तीन सूत्रों मांग स्थाई करण,मानदेय एंव सरकारी क्रमी का दर्जा के सवालों को लेकर मंत्री को सौपा मांग पत्र जिसमे वार्ड सचिव ब्रजेश कुमार, राजकुमार यादव,संतोष कुमार के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपा गया।
वार्ड सचिवों का कहना है। कि मुख्यमंत्री नल जल गली नली योजना को धरातल पर उतारने का काम हम लोग पिछले चार वर्षों से करते आ रहे है। लेकिन बिहार सरकार हम वार्ड सचिव लोगों के लिए सरकार के द्वारा एक भी रूपया मानदेय नहीं मिला। दूरभाग है। हम सभी वार्ड सचिवों सरकार के नल जल योजना को जमीन पर रखे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आंख मे पानी नही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निशचय योजनाओं मे महत्वपूर्ण योजना नल जल साबित है। इस योजना से पुरे देश को बाहवाही मिला है। लेकिन. दूरभाग है कि जिस योजना को जमीनी स्तर पर उतारने और योजना को सफल संचालन करने वाले वार्ड सचिव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एक भी रुपया का धोषणा नही किया गया बिहार सरकार राज्य और देश के लिए दूरभाग है। यह ऐसा मुख्यमंत्री है जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए दल बदल देते है। आदमी बदल देते है। पार्टी बदल देते है। ऐसे मुख्यमंत्री पर अब विश्वास करना बिहार के सवा लाख वार्ड सचिवों के लिए दूरभाग है । आज तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वार्ड सचिवों के लिए दो शब्द नहीं बोल पाया यह बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ धोखा है ।
अब देखने वाली बात होगी कि वार्ड सचिव ऐसे ही भूखे मरते रहेंगे यह इसको बिहार सरकार बिहार के सभी वार्ड सचिवों के मांग को पूरा करती है।
बाईट:-
श्याम महासेठ
जिला अध्यक्ष
बिहार राज्य वार्ड सचिव संघ (दरभंगा)
Subscribe to my channel


