पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कसा तंज।
पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कसा तंज।
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कसा तंज।
*स्टोरी :-* जनता के काम के समय हनीमून मनाने चले जाते तेजस्वी। BJP विधायक नीरज कुमार बबलू बोले-ये राजा के बेटे हैं, इनको जनता से कोई मतलब नहीं।
*एंकर :-* बिहार विधानसभा में 7दिनो तक चलने वाले सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गायब रहने को लेकर सियासी तेज हो गयी है।इसी कड़ी में आज सहरसा के नया बाजार स्थित अपने निज आवास पर बीजेपी विधायक सह PHD मंत्री नीरज कुमार बबलू ने प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा ये राजा के बेटे हैं ये युवराज कहे जाते हैं इनको जनता के काम काज से कोई मतलब नहीं है।ये लोग जनता को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम करते हैं ,जब चुनाव आता है तो बहकाने का काम करते हैं झुठ फूट बोलकर अनर्गल प्रलाप करते हैं ।जब जनता का काम करने का समय आता है विधानसभा सत्र चलता है तो ये छुट्टी मनाने चले जाते हैं हनीमून पर हैं पता नहीं कहाँ गए हैं और कितने दिनों से कर रहे हैं।और स्थिति ये है एक भी विधायक इनका सही तरीके से नहीं रहते है,काम काज ठीक से नहीं करते हैं सवाल जबाब नहीं करते हैं और झुन झुना बजाते हैं। जब जनता के काम में आप झुना झुना बजायेंगे तो जनता आपको स्थायी तौर पर झुना झुना बजाने भेज देगी और आप झुनझुना बजाते रहिएगा यहां सदन खाली हो जाएगा।