शनिवार के रात लगभग 7 बजे शाम के अंधेरे में राशन की कालाबाजारी करता पकड़ा गया डीलर
शनिवार के रात लगभग 7 बजे शाम के अंधेरे में राशन की कालाबाजारी करता पकड़ा गया डीलर

*शनिवार के रात लगभग 7 बजे शाम के अंधेरे में राशन की कालाबाजारी करता पकड़ा गया डीलर, गरीबों के अनाज की हो रही जमकर लूट, अब जाकर हुआ खुलासा।*

*–गली – गली में शोर है… पिलुवाहा डीलर शिवशंकर राम राशन चोर है…*
(आलोक बादल प्रमंडल ब्यूरो चीफ आवाज़ इंडिया लाइव कोसी प्रमंडल सहरसा बिहार)
सुपौल 04 फरवरी 2024
सुपौल:-शनिवार के रात लगभग 7 बजे शाम के अंधेरे में राशन की कालाबाजारी करता पकड़ा गया पिलुवाहा के डीलर शिवशंकर राम। गरीबों के अनाज की हो रही जमकर लूट,अब जाकर हुआ खुलासा।
गरीबों के अनाज की चोरी करते हुए डीलर शिव शंकर राम पिलुवाहा पंचायत वार्ड नंबर 8 पकड़ा गया है। कालाबाजारी करते हुए स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। कालाबाजारी के लिए जा रहे 6 बोरा चावल को ग्रामीणों ने पकड़ा। अभी चावल ग्रामीणों के कब्ज में है।
ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों का एक यूनिट पर आधा किलो ग्राम चावल काटता है। डीलर शिवशंकर राम कहता है कि हम लोगों को चावल नहीं बचता है।ज्यादा कुछ बोलने पर शिव शंकर राम ग्रामीणों को बोलते हैं जहां जाना है वहां जाओ, मेरा नीचे से लेकर ऊपर तक मैनेज रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि उच्च स्तरीय जांच हो। ऐसे डीलर का लाइसेंस को रद्द किया जाए एवं कड़ी -से- कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि इस तरह की कांड करने वाले जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं में सुधार आ सके।
Subscribe to my channel



