सोशल मीडिया में हथियार लहराना युवक को पड़ा मंहगा।
सोशल मीडिया में हथियार लहराना युवक को पड़ा मंहगा।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 88777760777।
*स्लग :-* सोशल मीडिया में हथियार लहराना युवक को पड़ा मंहगा।
*स्टोरी :-* सोशल मीडिया में हथियार लहराना युवक को पड़ा मंहगा। दो देशी कट्टा के साथ युवक हुआ गिरफ्तार। आज यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में इन दिनों सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराना,अवैध हथियार के साथ रील्स बनाना बदस्तूर जारी है।हालांकि पुलिस के द्वारा इस पर कार्रवाई भी की जाती रही है फिर भी इसतरह के युवक अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे है। और हथियार के साथ फोटो डालना ,वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना मानो फैसन सा हो गया है।आज इसी कड़ी में पुलिस के द्वारा दो एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।जिनके पास से दो देशी कट्टा,1 मोबाइल बरामद किया गया है। आज सोमवार को यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार सदर थाना में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम राजीव कुमार है जो सौरबाजर थानां क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।राजीव कुमार का कुक दिन पूर्व हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ था।जिसको लेकर सौरबाजर थानां अध्य्क्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।गठित टीम को आज गुप्त सूचना मिली कि आरोपी युवक घर पर ही है ।इसी गुप्त सूचना के आधार पर सौरबाजार की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर से गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से दो देशी कट्टा,1 मोबाइल बरामद किया गया।
वहीं यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की रजीव कुमार नामक युवक का बीते कुछ दिन पूर्व हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ था।इसी मामले को लेकर आज गुप्त सूचना के आधार पर सौरबाजार थानां क्षेत्र के चौदण्डा गांव से उसके घर से गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से दो देशी कट्टा,एक मोबाइल बरामद किया गया।साथ ही साथ इस मामले को लेकर सौरबाजार थानां में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।