स्कूल हेडमास्टर का सरकारी 10 बैग घोटाले का वीडियो हुआ वायरल।
स्कूल हेडमास्टर का सरकारी 10 बैग घोटाले का वीडियो हुआ वायरल।
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* स्कूल हेडमास्टर का सरकारी 10 बैग घोटाले का वीडियो हुआ वायरल।
*स्टोरी :-* स्कूल के प्रिंसिपल का कारनामे का वीडियो हुआ वायरल। प्रिंसिपल के कारनामे से ग्रामीण है अक्रोषित। ग्रामीणों का आरोप 30 बैग में 20 बैग ही प्रिंसिपल बच्चो के बीच किया वितरण।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहाँ एक विद्यालय के प्रिंसिपल के कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो एक सप्ताह पूर्व का बताया जा रहा है और नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय उत्तर टोला बेला बथान का बताया जा रहा है।इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की ग्रामीण बैग को लेकर प्रिंसिपल से बात कर रहा है और कह रहा है 30 बैग स्कूल में आया था 20 बैग बांटे और 10 बैग कहाँ है।वहीं प्रिंसिपल के द्वारा इस वायरल वीडियो में ये कहा जा रहा है कि नहीं 20 बैग ही आया था जो बैग आया बच्चो को दे दिए।इस मामले को लेकर ग्रामीण काफी अक्रोषित हैं।
जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल का नाम मोहन राय है और कुछ दिन पहले भी इनका एक और कारनामे का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें चावल,और बर्तन बेचने का आरोप ग्रामीण लगा रहा था।वहीं आज फिर उसी प्रिंसिपल का फिर बैग घोटाले का वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें ग्रमीणों के द्वारा 30 बैग में मात्र 20 बैग ही बांटने का आरोप लगाया जा रहा है साथ ही साथ10 बैग घर में रखने का भी आरोप लगाया है।
इस वायरल वीडियो को लेकर अक्रोषित ग्रामीण अखिलेश यादव की माने तो नव प्राथमिक विद्यालय उत्तर टोला बेला बथान के प्रिंसिपल मोहन राय के द्वारा कभी चावल बेच लिया जाता है तो कभी स्कूल का बर्तन ।अभी स्कूल में सरकार के द्वारा 30 बैग दिया गया था बच्चो को देने के लिए उसमें 20 बैग का वितरन किया गया और 10 बैग घर पर ही रख लिया।ग्रामीण पदाधिकारी पर भी आरोप लगा रहा है जो प्रिंसिपल का लगातार वीडियो वयरल हो रहा है लेकिन जांच करने नहीं आ रहा है लगता है प्रिंसिपल के द्वारा पदाधिकारी को कुछ दे दिया है,इसलिए पदाधिकारी जांच में नहीं आ रहा है।हम पदाधिकारी से मांग करते है इसकी अविलंब जांच कर प्रिंसिपल पर कानूनी कार्रवाई किया जाय।
वहीं दूसरे ग्रामीण तारणी यादव की माने तो मेरा बच्चा रेगुलर स्कूल जाता है।प्रिंसिपल मोहन राय कभी चावल गायब कर देता है कभी बर्तन गायब कर देता है ।बैग आया स्कूल में उसमें मात्र 20 बच्चा को बैग दिया वो भी जिसका नाम नहीं है उसको दे दिया और 10 बैग घर पर ही रख लिया।जो रेगुलर स्कूल जाता है उस बच्चे को बैग नहीं दिया गया।ग्रामीण ये भी आरोप लगा रहा है जो पदाधिकारी स्कूल पर जांच में नहीं आता है।
वहीं प्रिंसिपल मोहन राय की माने तो विभाग के द्वारा मामले को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि विभाग से मात्र 20 बैग ही आया था और 20 बैग बच्चो को दे दिया गया है।ये बिल्कुल बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है।
वहीं प्रखंड शिक्षापदधिकारी सत्य प्रकाश सिंह की माने तो वायरल वीडियो की जानकारी मिली है ।वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।