सहरसा पहुंचे मधेपुरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी प्रोफेसर चन्द्रदीप।
सहरसा पहुंचे मधेपुरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी प्रोफेसर चन्द्रदीप।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* सहरसा पहुंचे मधेपुरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी प्रोफेसर चन्द्रदीप।
*स्टोरी :-* सहरसा पहुंचे मधेपुरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी प्रोफेसर चन्द्रदीप। सांसद दिनेश चंद्र यादव पर बोला हमला, कहा-5 सालों में विकास नहीं कराया।
*एंकर :-* लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टी के प्रत्याशीयों का चुनावी दौरा चालू हो गया है।सभी दल के प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में वोटरों को रिझाने में लगे हुए दिख रहे है।आज इसी कड़ी में रविवार को सहरसा विधानसभा का दौरा करने मधेपुरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी प्रोफेसर कुमार चन्द्रदीप चुनाव प्रचार में सहरसा पहुंचे।जहाँ उनके साथ राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव,राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर,राजद नेता धनिक लाल मुखिया,राजद नेता भरत यादव,भीम कुमार, मनोज यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
चुनावी दौरा में आये राजद प्रत्याशी प्रोफेसर कुमार चन्द्रदीप की माने तो विकास और रोजगार मेरा दो मुद्दा है।विकास यहां कुछ भी नहीं हुआ है।यहां के वर्तमान सांसद उन्होंने अपने कार्यकाल में रोजगार,स्वास्थ्य,रोड सब मोर्चे पर विफल रहे हैं।हमारी जो सरकार है महागठबंधन की जो सरकार है 17 महीने में जो किया है वह ऐतिहासिक है उसका असर दिख रहा है। इंडिया गठबंधन की बयार बह रही है।राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में अपार जन समर्थन और जन सैलाब उमड़ रहा है।हर जातियों का समर्थन मिल रहा है।हमारे प्रतिपक्ष के माननीय नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और सामाजिक न्याय के प्रतीक धर्मनिरपेक्ष के प्रतीक आदरणीय लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में रहनुमाओं का जो काम हुआ है 5 लाख लोगों को रोजगार देने का ,जातीय आधारित जनगणना कराकर आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया गया।उन्होंने ये भी कहा रोजगार मतलब तेजस्वी यादव,सरकारी नॉकरी मतलब तेजस्वी यादव।सबका समर्थन मिल रहा है।