गढवा भवसागर से पार लगा सक्ता शिखा चतुर्वेदी

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी :-सतबहिनी झरना तीर्थ में हो रहे 22 वे मानस महायज्ञ के पंचम दिवस को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में श्री धाम बृंदावन से पधारी हुई शिखा चतुर्वेदी के द्वारा
प्राकट्य महोत्सव का वृतांत सुना कर भक्तो को खूब आनंदित किया उसी उपलक्छ में अयोध्या से पधारे हुए श्री श्री 10008 श्री महा मंडलेश्वर प्रेम शंकर दास जी के द्वारा बधाई गीत गा कर दिव्य उत्सव मनाया गया।
बताते चलें की सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में चल रहे 22 वें मानस महायज्ञ में श्रद्धालु सुबह से यज्ञ में परिक्रमा लगा कर अलग अलग स्थानों से पधारे विद्वानों के श्री मुख से कथा का रसपान करने के लिए बेशब्री से इंतजार करते नजर आते हैं।
मंगला चरण से शुरुआत करते हुए वृंदावन से आई शिखा चतुर्वेदी ने सत्य स्वरूप परब्रह्म परमात्मा की स्तुति करी सच्चिदानंद रूपाय वीसोत पत्त्या दी हेत वे तापत्र्य विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नूमः अपने कथा के माध्यम से शिखा चतुर्वेदी ने कहा कलयुग केवल नाम आधारा कलयुग में प्रभु का नाम ही इस भवसागर से पार लगा सक्ता है।
कथा सुनकर वहां मौजूद लोगों ने भक्ति विभोर होकर जय श्री राधे जय श्री कृष्ण जय श्री राधे की जयकारे लगाने लगे।
Subscribe to my channel

