ससुराल वालों ने दहेज को लेकर 22 वर्षीय विवाहिता की गला घोट कर की हत्या।
ससुराल वालों ने दहेज को लेकर 22 वर्षीय विवाहिता की गला घोट कर की हत्या।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* ससुराल वालों ने दहेज को लेकर 22 वर्षीय विवाहिता की गला घोट कर की हत्या।
*स्टोरी :-* दहेज को लेकर ससुराल वालों ने 22 वर्षीय विवाहित महिला की हत्या। परिजन का रो रो कर है बुरा हाल। मृतका के भाई ने जीजा और ससुराल वालों पर हत्या कर देने का लगाया आरोप। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुटी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहाँ देर साम सोमवार को 22 वर्षीय महिला का रस्सी से फांसी लटका हुआ शव पुलिस ने किया बरामद।शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थानां क्षेत्र के बराही वार्ड नं 14 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आज मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी तफ्तीश में।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम खुश्बू कुमारी है जिसकी उम्र तकरीबन 22 वर्ष है और ससुराल जिले के बैजनाथपुर थानां क्षेत्र के बराही गांव वार्ड नं 14 की रहने वाली बतायी जा रही है।मृतक महिला का मायके मधेपुरा जिले के धनछोहा गांव बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार 22 वशिय महिला खुश्बू कुमारी की शादी दो साल पूर्व बड़ी धूमधाम से सुमन कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था।जिसमें खुश्बू कुमारी को एक 6 महीने का लड़का भी है।वहीं मृतक के भाई के द्वारा दहेज को लेकर बहन की हत्या का आरोप लगा रहा है।
वहीं मृतिका के भाई की माने तो तकरीबन 10 दिनों से मेरी बहन को दहेज के लिए मेरा बहनोई मारपीट करता था।बार बार कॉल आता था हमको हुआ जो ऐसे करता है।लेकिन कल फिर कॉल आया जब अपनी बहन के ससुराल पहुंचे तो देखे की मेरी बहन को फांसी लगाकर मार दिया है।उन्होंने ये भी बताया कि तकरीबन डेढ़ साल से मेरे बहनोई के द्वारा पैसे की मांग की जाती थी और बोलता भी था जो कब पैसा दोगे।मेरी बहन भी बोलती थी ,लेकिन हमलोग समझा बुझाकर बहन को बोलते थे छोड़ो ऐसे बोलता है।और कल मंगलवार को मेरी बहन को मार दिया।हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं इसको करी से करी सजा दें।
वहीं बैजनाथपुर थानां में पदस्थापित चौकीदार किशोर मंडल की माने तो गला में फांसी लगाकर हत्या कर दिया गया है जैसा कि सुनने में आ रहा है।थानां अध्य्क्ष के द्वारा शव को पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल भेजा गया है।अभी पोस्टमार्टम करवाने आये हैं।
Subscribe to my channel


