गढवा : 1 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को ऑल इंडिया लियाफी शाखा गढ़वा के सभी पदाधिकारियों का एक बैठक

गढवा 
आज दिनांक 1 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को ऑल इंडिया लियाफी शाखा गढ़वा के सभी पदाधिकारियों का एक बैठक अध्यक्ष श्री शैलेश नंदन सिन्हा जी के अध्यक्षता में, संगठन सचिव श्री शैलेंद्र प्रसाद जी के स्टेशन रोड गढ़वा स्थित आवास पर सुबह 7:30 बजे से किया गया l
जिसमें सर्वसम्मति से निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया :-
(1) सभी प्रकार का क्लेम पेमेंट तथा जैसे मैच्योरिटी और एसबी पेमेंट बीमा धारक को ससमय भुगतान किया जाए इसके लिए अपने शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक महोदय से मिलकर बात किया जाए इस पर सहमति बनी l
(2) उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से दशहरा के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा गढ़वा के सभी अभिकर्ता बंधुओं का मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन करने पर भी चर्चा किया गया l
मौके पर ऑल इंडिया लियाफी गढ़वा के सचिव अजय प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला, संदीप कुमार तथा नित्यानंद गुप्ता, संयुक्त सचिव आनंद कुमार, दिवाकर कुमार , संगठन सचिव शैलेंद्र प्रसाद तथा इसी मेंबर श्री राम बहादुर शाह उपस्थित थे l
Subscribe to my channel



