रुपए लेनदेन को लेकर पुत्र ने पिता को मारी गोली।
रुपए लेनदेन को लेकर पुत्र ने पिता को मारी गोली।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 88777760777।
*स्लग :-* रुपए लेनदेन को लेकर पुत्र ने पिता को मारी गोली।
*स्टोरी :-* पैसे की लेन देन को लेकर चाचा के कहने पर पुत्र ने पिता को मारी गोली।पिता गंभीड़ अवस्था में हुआ जख्मी।जख्मी निजी अस्पताल में भर्ती।पुलीस जांच में जुटी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ रविवार को पैसे की लेन देन को लेकर चाचा के कहने पर पुत्र ने अपने पिता को गोली मारकर जख्मी कर दिया।आनन फानन में परिजनों ने जख्मी को निजी नर्सिंग होम में करवाया भर्ती जहाँ जख्मी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।घटना सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थानां क्षेत्र के तमकुल्हा मनखाहा टोला का बताया जा रहा है।वहीं सूचना मिलते ही पुलीस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी का नाम उमेश मिस्त्री है जिसका उम्र तकरीबन 55 वर्ष है और सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थान अंतर्गत तमकुल्हा मनखाहा टोला का रहने वाला बताया जा रहा है।घटना के संबंध में जख्मी के पुत्र ने बताया की मेरे पिताजी का पैसा मेरे छोटे भाई के पास था ।वही पैसे की मांग किया जाता था मेरे भाई से जिसको लेकर बराबर झंझट हो जाता था।इसी बात को लेकर मेरे चाचा हरेंद्र कुमार मेरे भाई को कहा जो मार दो तब पैसे की मांग नहीं करेगा।इसी पर मेरा भाई मनीष कुमार मेरे पिताजी पर गोली चला दिया ।साथ ही साथ मेरे चाचा हरेंद्र मिस्त्री भी गोली चलाया।गोली कमर के नीचे लगा हुआ है और बांह पर लगा हुआ है।
वहीं सोनवर्षा राज थानां में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया की गोली की घटना घटित हुई है।फर्द बयान लिया गया है ।जांच की जा रही है।जख्मी निजी नर्सिंग होम में भर्ती है।
Subscribe to my channel



