Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

Spread the love
unnamed

जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में उन्होने समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आई जी आर एस पोर्टल पर कोई भी शिकायत पत्र डिफालटर न होने पाये। इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करते हुए अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता कर सहमति प्राप्त करेगे। उन्होने बताया कि आख्या में आपत्ति लगाये जाने के सम्बन्ध में  अधीनस्थ अधिकारी से प्राप्त आख्या पर उच्चाधिकारी द्वारा मात्र एक बार ही आपत्ति लगायी जा सकेगी। आपत्ति लगाए जाने के उपरान्त अधीनस्थ अधिकारी को पुनः आख्या लगाए जाने के लिए 07 दिवस उपलब्ध होगे जिसके उपरान्त व सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में गिना जायेगा।  अपलोड की गयी आख्या के असंतोषजनक होने की स्थिति में अधीनस्थ अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु पत्र जारी किया जायेगा एवं अधीनस्थ अधिकारी से अन्य मामलो में संशोधन आख्या प्राप्त कर पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। इस प्रकार से उच्च स्तर से पुनः संशोधित आख्या अपलोड किये जाने पर अधीनस्थ अधिकारी को उक्त सन्दर्भ में सी0 श्रेणी प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि श्रेणीकरण किये जाने के सम्बन्ध में यदि कोई सन्दर्भ पुनर्जीवित किया जाता है तो उक्त सन्दर्भ मे नयी टाइमलाईन बनायी जायेगी तथा सन्दर्भ के पुनः निस्तारण हेतु 07 दिवस दिये जायेगे। सात दिवस में आख्या पुनः अपलोड नही किया जाने पर सन्दर्भ डिलाल्टर में माना जायेगा। उन्होने उपस्थित अधिकारियों पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले हम लोग टॉप टेन में रहते थे अब दो-तीन महीने से लगातार गिरावट होती जा रही है । जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग असंन्तुट से दुरभाष से भी बात करें उन्होंने यह भी कहा कि आख्या पठनीय नहीं होती है उसमें भी सुधार कराएं। जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी की वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि जिनकी स्पेशल क्लोज जीरो उनको कारण बताओं नोटिस जारी करें। जिलाधिकारी ने कहा आप लोग अपने ऑपरेटर के भरोसे न रहे अपने स्वयं देखें कार्यवाही विभाग अध्यक्ष के ऊपर होगी ऑपरेटर पर नहीं। आप लोग अपनी क्षमता का प्रयोग कर इसका निस्तारण कराए उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन को सही समय से निस्तारण कराएं ।आप स्वयं देखें कंप्यूटर ऑपरेटर पर न छोड़े जिनको नामित किया गया है गंभीरता पूर्वक देखे जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें सभी लोगों के प्रयास से हम लोग टॉप टेन में आ सकते हैं सभी लोग गंभीरता पूर्वक कार्य करें। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती बंदिता श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी कर्वी श्री सौरभ यादव, मानिकपुर श्री रामजन्म यादव, मऊ श्री राकेश कुमार पाठक, राजापुर श्री प्रमोद कुमार झा, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, अपर उप जिला अधिकारी न्यायिक मोहम्मद जसीम अहमद, अपर उप जिला अधिकारी श्री पंकज वर्मा सहित संबंधित विभाग अध्यक्ष व ऑपरेटर उपस्थित थे।

*राजा पांडेय ब्यूरो चीफ चित्रकूट*

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com