फेसबुक पर गलत पोस्ट करने पर हुई मारपीट।
फेसबुक पर गलत पोस्ट करने पर हुई मारपीट।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* फेसबुक पर गलत पोस्ट करने पर हुई मारपीट।
*स्टोरी :-* फेसबुक पर गलत मैसेज के विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट। मारपीट में एक पक्ष के 4 पुरुष और एक महिला हुआ जख्मी। पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहाँ आज गुरुवार को देर साम फेसबुक पर गलत मैसेज को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।मारपीट में एक पक्ष के 4 पुरुष और एक महिला हुआ जख्मी।सभी जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी।घटना सहरसा जिले के बनगांव थानां अंतर्गत मुरली बसंतपुर गांव वार्ड नं 15 का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के चिरंजीव कुमार नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर गलत मैसेज किया था।इसी को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हो गया।उसके बाद दूसरे पक्ष के मुरारी ठाकुर,जयराम ठाकुर, गंगो ठाकुर,,आशीष ठाकुर,रोशन ठाकुर,गुलशन ठाकुर अपने और सहयोगी के साथ चिरंजीव कुमार के घर पर जाकर जमकर मारपीट किया।जिसमें चिरंजीव कुमार,आशुतोष कुमार,योगेंद्र शर्मा,सत्यम कुमार,सहित एक महिला पुष्पा देवी जख्मी हो गया,जैसा कि जख्मी चिरंजीव कुमार आरोप लगा रहा है।आनन फानन में परिजनों ने सभी जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती।जहां सभी जख्मी इलाजरत है।
वहीं घटना को लेकर जख्मी चिरंजीव कुमार ने बताया की फेसबुक पर गलत मैसेज को लेकर विवाद हुआ था।जबकि हम कोई मैसेज नहीं किये थे फेसबुक पर।इसी बात को लेकर मुरारी ठाकुर,जयराम ठाकुर,आशीष ठाकुर ,रोशन ठाकुर सब मिलकर रॉड से माथा पर मारकर जख्मी कर दिया।साथ ही साथ मेरे पिताजी,भाई सबके साथ मारपीट किया है।अभी हमलोग सब आदमी सदर अस्पताल में इलाजरत है।
वहीं बनगांव थानां अध्य्क्ष पिंकी कुमारी की माने तो मारपीट की सूचना नहीं मिली है ।अभी आवेदन अप्राप्त है।आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel


